मोतिहारी, सितम्बर 6 -- चिरैया। प्रखण्ड के माधोपुर पंचायत के आवास सहायक दिवाकर कुमार द्वारा पे फोन से 20-20 हजार रुपये लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किस्त जारी करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा करते हुए उक्त पंचायत के पंचायत समिति सदस्य आस मोहम्मद ने डीएम से लिखित शिकायत की है। इसमें प्रमाण के तौर पर पे फोन पर ट्रांसफर किए गए लाखों रुपये के स्क्रीन शॉट की छायाप्रति संलग्न की गई है। दिए गए आवेदन पत्र में कहा गया है कि उनसे भी रिश्वत की राशि ट्रांसफर कराने के बाद ही योजना की राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आवास सहायक ने योजना के प्रथम किस्त 40 हजार रुपये में से 20-20 हजार रुपये लेकर योजना का लाभ दिया है। इतना ही नहीं कुछ बिचौलियों के प्रभाव में आकर पूर्व से पक्का मकान और नौकरी पेशा वालों को भी योजना का लाभ दिया गया...