काशीपुर, दिसम्बर 19 -- काशीपुर। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने शुक्रवार को दीन दयाल पार्क आवास विकास में पौधारोपण और पार्क सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मेयर दीपक बाली ने कहा कि वार्ड स्तर पर पार्षद के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों और प्रकृति संरक्षण में रुचि रखने वाले स्वयंसेवकों की एक समिति गठित की जाए, जो पार्क की देखभाल एवं स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करे। वहीं पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। यहां सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, योगेश बिश्नोई, भगवान दास, पार्षद पुष्कर बिष्ट, जेपी अग्रवाल, कृष्ण कुमार छाबड़ा, एसपी त्यागी, अश्वनी शर्मा, अनिल शर्मा, अमित मनचंदा, विनोद पंत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...