अररिया, जनवरी 20 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बीते आठ महीनों से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लगभग पांच हजार से अधिक लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी क़िस्त के लिए आस लगाए बैठे हैं। इन पांच हजार लाभुकों को आखिरी बार पिछले साल अप्रैल महीने में ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था। रानीगंज के मझुवा पूरब पंचायत के लाभुक फूलो देवी, सुशील महतो, ममता देवी, हाँसा पंचायत के लाभुक चांदनी देवी, कविता देवी, मंटु कुमार आदि ने बताया कि हमलोगों को अप्रैल महीने में ही प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त मिली थी। पहली किस्त मिलते ही पुराने घर को तोड़कर नए घर बनाने लगे। अबतक कुर्सी से थोड़ा आगे बढ़ा है। अब दूसरी क़िस्त नहीं मिल रहा है। जिसके कारण घर का काम अधूरा पड़ा है। हमलोग किसी तरह आधे अधूरे घरों में गुजर बसर करने को मजबूर है। कई लोगों ने बताया कि...