गढ़वा, दिसम्बर 27 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के डूमरसोता पंचायत अंतर्गत आवास योजना में फर्जी तरीके से मजदूरी भुगतान का मामला सामने आया है। उक्त बाबत कांडी बीडीओ राकेश सहाय ने पंचायत के मुखिया राजेश्वर शर्मा, पंचायत सेवक अंजनी प्रसाद गुप्ता व रोजगार सेवक असलम खान को प्रति व्यक्ति 5452 रुपये 24 घंटे के अंदर नाजिर रसीद के माध्यम से प्रखंड नजारत में जमा करते हुए स्पस्टीकरण के साथ सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। मामले में डूमरसोता गांव निवासी अनूप कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के जनता दरबार मे बीडीओ को लिखित आवेदन देकर कहा था कि उनके पिता मुखलाल मिस्त्री के अबुआ आवास योजना का मजदूरी का भुगतान लाभुक के परिजनों के जानकारी के बिना फर्जी तरीके से निकाल ली गई। दूसरा आवेदन डूमरसोता गांव के ही आदित्य कुमार ने देते हुए कहा कि उनकी माता रंभा देवी ...