भभुआ, अगस्त 26 -- भगवानपुर। सीओ अर्पणा कुमारी के कार्यालय पर मंगलवार को मरची गांव की करीब एक दर्जन महिलाएं अपने हाथों में आवेदन लेकर सीओ कार्यालय पहुंची। पूछे जाने पर मरची गांव की महिला संतरा देवी, फूल कुमारी देवी, उर्मिला देवी, रुक्मिणी देवी, सिंधु देवी, बुद्धा देवी, मधु देवी, चंदा देवी, देवंती देवी आदि ने बताया कि उनके पास रहने के लिए घर व जमीन नहीं है। वह भूमि व आवास की मांग के लिए यहां आई हैं। चार खाद दुकानों पर डीएओ ने की छापेमारी भगवानपुर। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने भगवानपुर प्रखंड की चार खाद दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान कोई खास अनियमितता नहीं मिली। लेकिन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं को-ऑर्डिनेटर को आदेश दिया कि जो विक्रेता खाद की बिक्री किए हैं, उनका भौतिक सत्यापन कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट दें। उन्होंने बताया कि भौतिक स...