घाटशिला, अगस्त 29 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बाघुड़ीया पंचायत के गुडाझोड़ सबर बस्ती में पीएम जन मन आवास निर्माण योजना का जिला टीम के जिला कॉर्डिनेटर सुमन कुमार एवं रिंकू कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के साथ प्रखंड कॉर्डिनेटर सुनील हांसदा, कनीय अभियंता गौरव राज, राजीव महतो समेत अन्य शामिल थे। आवास निर्माण में विलंब एवं गुणवत्ता को लेकर जिला कॉर्डिनेटर सुमन कुमार ने नाराजगी जाहिर की। वहीं, गुड़ाझोर सबर बस्ती में धीरेन सबर, गणेश सबर एवं बुधनी सबर का आवास अलग नहीं कर, एक ही दीवार पर निर्माण करने को लेकर ठेकेदार के प्रति नाराजगी जाहिर की। निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवास का अलग-अलग निर्माण होना है। इसलिए दीवार निर्माण कर आवास को अलग करें, वरना राशि नहीं भेजा जाएगा। इसके साथ ही 10 सितम्बर तक आवास की छत की ढलाई ...