गढ़वा, मई 28 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा प्रखंड के बीडीओ राकेश सहाय ने सभी पंचायतों के मुखिया को कड़ा निर्देश देते हुए आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव को अपने-अपने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास के निर्माण में तेजी लाते हुए उसे लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं करने पर संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव और लाभुकों पर कार्रवाई की जाएगी। केस दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बार -बार निर्देश देने के बावजूद गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड में तीन लापरवाह और खराब प्रदर्शन करने करने वाले मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिला को अनुशंसा भी लिखित रूप में भेजा जाएगा। सभी म...