गिरडीह, जून 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के असको पंचायत अन्तर्गत खोजारटोल गांव के ग्रामीणों व महिलाओं ने शनिवार को देवरी बीडीओ को आवेदन देकर अबुआ आवास योजना की स्वीकृति देने में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है। जिसमें योग्य लाभुकों की अनदेखी कर अयोग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में बताया कि ग्रामीणों ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना व अबुआ आवास योजना में क्रमवार संख्या में छेड़छाड़ कर योग्य लाभुकों, गरीब, किसान, मजदूर लोगों की अनदेखी कर अयोग्य को आवास योजना का लाभ दिया गया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में बसंती देवी, रिखिया देवी, गेंदिया देवी, अंजू देवी, मलवा देवी, रीता देवी, ...