मिर्जापुर, अक्टूबर 3 -- जिगना, (मिर्जापुर)। क्षेत्र के सुपंथा एवं नगंवासी गाव में शुक्रवार को हुई चौपाल में आवास व शौचालय का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। ब्लाक कर्मियों ने शासन से पैसा आवंटित होने तक धैर्य बनाये रखने की सलाह दी। सुपंथा गांव में संपन्न हुई चौपाल में राजकुमारी देवी,बब्बी देवी,शीला सरोज एवं अन्य महिलाओं ने कहा कि बरसात में कच्चा घर धराशाई हो गया। मड़हे के नीचे असुरक्षित माहौल में गुजर-बसर करने के लिए विवश हैं। सेक्रेटरी जगदीश सोनकर ने कहा कि आवास सर्वे कार्य तीन माह पहले ही पूरा हो चुका है। पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए जाने तथा सामुदायिक शौचालय का ताला नहीं खुलने की शिकायत दर्ज कराई गई। प्रधान संदीप शुक्ला एवं सेक्रेटरी जगदीश सोनकर ने बताया कि केयर टेकर के निधन के बाद दूसरे केयर टेकर की तैनाती का मामला अधर में ह...