कोडरमा, जून 11 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाइक ने सतगावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आवास निर्माण योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने समलडीह, नारायडीह, राउतडीह, गांगडीह सहित अन्य गांवों में निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर भूमि विवाद की शिकायतें सामने आईं। गांगडीह गांव में चल रहे आवास निर्माण स्थल पर जमीन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे बीडीओ ने मौके पर ही दोनों पक्षों से बातचीत कर सुलझाने का प्रयास किया। उन्होंने दोनों पक्षों को जांच के लिए संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। इस दौरान पंचायत सचिव और लाभुक भी उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि लाभुकों को समय पर आवास की सुविधा ...