चतरा, नवम्बर 24 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा पंचायत के हरिनगर के प्रेम भुइयां पिता किटू भुइयां कड़ाके के ठंढ के बाद भी खुले आसमान को अपना आशियाना बना लिया है। बाजार टाड के दुर्गा मंडप के पास जो बाजार शेड बना है उसी में बची जिन्दगी गुजारने को विवश है। साल 2016 से टंडवा प्रखंड में अबतक 10 हजार से अधिक गृहविहीन गरीबों को पीएम आवास से लेकर अबुआ आवास बनाये गये। परन्तु हरिनगर के प्रेम भुइयां परिवार पर प्रशासन की नजर नहीं गयी। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय प्रेम भुइयां का अपना घर नहीं रहने के कारण बाजार शेड को ही आशियाना बना दिया। रविवार की रात आठ बजे जब वह जमीन को बिछावन और आसमां को कंबल बना रहा था तो हिन्दुस्तान संवाद दाता की नजर पड़ी। बातचीत में उसने बताया कि एक भाई है जिसका एक कमरा है उसी में पूरा परिवार रहता है। ऐसे में हम बाजार शेड में रात ब...