कोडरमा, अक्टूबर 11 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। विगत सप्ताह पूर्व लगातार हो रही बारिश में उरवां निवासी सहदेव यादव(पिता स्व. चतुरी यादव) का कच्चा घर ध्वस्त हो जाने के बाद उनके परिवार को सर छिपाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सरकारी आवास के लाभ के लिए वे एक सप्ताह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। बता दें कि बारिश में घर के ध्वस्त होने के बाद उसमें उनका राशन, कपड़ा समेत कई जरूरी सामान भी नष्ट हो गया है, जिसके बाद उन्हें खाने के भी लाले पड गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...