बाराबंकी, जनवरी 19 -- बाराबंकी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 जिले के 1330 गरीबों को अपनी छत मिलने का सपना जल्द साकार होगा। इसके लिए रविवार को सरकार ने इन लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त भेज दी। दूसरे फेज की इस योजना में बदलाव करते हुए पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये की जगह एक-एक लाख रुपये भेजे हैं। लाभार्थियों का कहना है कि दो दिन पूर्व नींव भराने के शुभ मुहूर्त का इंतजार है। 1824 लाभार्थियों की भेजी गई थी डीपीआर: पीएम आवास योजना शहरी 2.0 योजना के लिए शहरी क्षेत्र के करीब 24 हजार जरूरतमंदों ने आवास केलिए आवेदन किया था। जिसमें से 14 हजार आवेदनों का सत्यापन कर 1824 लाभार्थियों की पहली डीपीआर शासन को भेजी गई थी। जिसमें से 1330 लाभार्थियों की स्वीकृत मिली और उनके खाते में एक-एक लाख रुपये की पहली किस्त पहुंच गई। पहली किस्त का पैसा...