हमीरपुर, जनवरी 14 -- बिवांर, संवाददाता। आवास आने की जानकारी करने गए ग्रामीण के साथ प्रधान पति व पुत्रों ने मारपीट की। पीड़ित ने थाने पहुंचकर प्रधानपति व उसके तीन पुत्रों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिवांर थानाक्षेत्र के बंडा गांव के जावेद खां ने थाना में तहरीर देकर बताया कि गांव के प्रधान गीता देवी का पति महेंद्र सिंह प्रधानपति से आवास आने की जानकारी करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अभद्रता करने लगा। जिसके बाद वह बिना जानकारी लिए वापस लौट आया। जब दोपहर 12 बजे के लगभग वह किसी काम से जा रहा था। तभी प्रधानपति के दरबाजे से निकलने पर उसे बुलाकर अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस बीच प्रधान के तीनों पुत्रों ने भी मारपीट की। शोर होने ग्रामीणों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। पीड़ित युवक ने अपनी मां के साथ आकर प्रधान पति सहित उसके तीनो...