देवरिया, अक्टूबर 8 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण दिलाने के नाम पर ठगों ने एक महिला को 3.40 लाख का फर्जी चेक थमा गले से मंगलसूत्र उड़ा दिया। बाद में इसकी भनक लगने के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरौली थाना क्षेत्र के अगया निवासी नीतू देवी पत्नी रामख्याली गोड़ गांव के पश्चिम सड़क किनारे टिन सेट डालकर रहती है। मंगलवार को वह अपने घर के बाहर बैठी थी। तभी दो युवक बाइक से पहुंचे और महिला से बातचीत शुरू की। उन्होंने खुद को ब्लाक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीब महिलाओं को आवास योजना के तहत नकद सहायता दी जा रही है। इसी योजना के तहत वे महिला को तीन लाख चालीस हजार का चेक देने आए हैं। उन्होंन चेक के बदले में सात हजार रुपए की मांग की। नीतू तत्काल ...