लोहरदगा, जनवरी 19 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा और झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय पेशरार में सोमवार को अध्यनरत छात्राओं का स्वास्थ्य जांच कर जरूरी दवाएं दी गईं। करीब 255 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद और सिविल सर्जन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा के चिकित्सकों डा राजीव रंजन कुमार और डा निशिश्री सहाय के द्वारा किया गया। छात्राओं की हीमोग्लोबिन और आंख,कान की जांच की गई। वजन,ऊंचाई और लंबाई मापा गया। डा प्रीति कच्छप के द्वारा दांतों का इलाज किया गया। बीमारियों से बचाव का सुझाव दिया गया। वार्डन प्रेमदानी कुजूर ने बताया कि अन्य छात्राओं की स्वास्थ्य जांच बुधवार को की जाएगी। मौके पर एएनएम सोनी टोप्पो,राज कुमारी,मंसूर अंसारी ...