मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शीतलपुर खेल मैदान में बनने वाले आवासीय सेंटर के लिए फुटबाल प्रेमी बच्चों का ट्रायल 21 जून को होगा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण के निर्देश पर फुटबाल प्रेमी बच्चों के लिए शीतलपुर मैदान में आवासीय सेंटर बनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 21 जून को बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में होगा। उक्त जानकारी जिला फुटबॉल संघ के सचिव भवेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व रविंद्र शंकरण मुंगेर आए थे। यहां के बच्चों में फुटबॉल के प्रति लगाव देख यहां पर आवासीय सेंटर खोलने के घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि आवासीय सेंटर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का चयन फिजिकल एक्टिविटी के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए खेल महानिदेशक पटना से पांच सदस्यीय टीम 20 जून को मुंगेर पहुंचेगी। 21 जून की सुबह 6 बजे से ...