रांची, जून 6 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटी, अड़की, रनिया, मुरहू, कर्रा एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय तोरपा में छात्राओं के नामांकन से संबंधित जिला अनुमोदन समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान समिति द्वारा नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत समिति ने सर्वसम्मति से योग्य छात्राओं के नामांकन हेतु आवेदनों को अनुमोदित किया। यह निर्णय विद्यालयों में समय पर शत-प्रतिशत योग्य छात्राओं के नामांकन को सुनिश्चित करने तथा आगामी शैक्षणिक सत्र में पठन-पाठन को व्यवस्थित रूप से प्रारंभ कराने की दृष्टि से लिया गया। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में कोई भी सीट खाली ना रहे। सभी योग्य बच्चों का नामांकन हो, यह सुन...