बिहारशरीफ, दिसम्बर 26 -- आवासीय विद्यालय में छात्राओं को मिले बेहतर भोजन और सफाई: मंत्री पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद ने किया विद्यालय का निरीक्षण फोटो: रमा निषाद: सिलाव के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ मंत्री रमा निषाद। सिलाव, निज संवाददाता। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद ने सिलाव स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मेस और किचन की जांच करते हुए भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। जीविका को सख्त निर्देश दिया कि छात्राओं के खाने-पीने और स्वच्छता में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में रह रही छात्राओं से भी बातचीत की और उन्हें जीवन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इससे...