भभुआ, जनवरी 21 -- उपस्थिति को लेकर सख्ती, बिना सूचना गैरहाजिर कर्मियों से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण बोले डीपीओ, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक दिन का वेतन काटा जाएगा (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। मोहनियां स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित आवासीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित 29 कर्मियों पर कार्रवाई होगी। इनसे स्पष्टीकरण किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विभाग उनके वेतन में कटौती करेगा। उपस्थिति रिपोर्ट के अनुसार, प्रशिक्षण में 230 कर्मी उपस्थित थे। जबकि 29 कर्मियों ने योगदान नहीं किया। यह प्रशिक्षण शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों व कर्मियों के कौशल उन्नयन और विभागीय दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। सूत्रों के अनुसार, अनुपस्थित कर्मियों की सूची तैयार कर संबंधित कार्याल...