कौशाम्बी, मई 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के दीवर कोतारी पश्चिम गांव में आवासीय पट्टा आवंटन की पत्रावली तैयार की जा रही है। आरोप है कि पट्टा आवंटन पत्रावली में अपात्रों का नाम डाला गया है। मामले की शिकयत गांव के एक व्यक्ति ने एसडीएम से किया। उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वसन दिया है। दीवर कोतारी पश्चिम निवासी केशनलाल ने एसडीएम को दिये गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि शासन की मंशानुरूप भूमिहीनों व्यक्तियों को आवास बनाने के लिए पट्टा आवंटन की पत्रावली तैयार की गई। इसके बाद ग्रामसभा में खुली बैठक कराकर लोगों के नाम डाले गए। पत्रावली में नाम डालते समय में जिम्मेदारों ने बड़े पैमाने पर धंधाली किया। इसमें पक्के मकान, शस्त्र लाइसेंस है उनके नाम जोड़े गए। इतना ही नहीं पत्रावली में पति व पत्नी दोनो के नाम अलग-अलग डाले गए हैं। भ...