प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- जामताली। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के चौपाई गांव निवासी बड़ेलाल शर्मा नाई का काम करता है। सोमवार को वह बेटे का इलाज कराने वाराणसी गया था। घर पर पत्नी और बच्चे थे। सोमवार देरशाम मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए बच्चों ने आवासीय छप्पर के नीचे लकड़ी जलाकर धुआं किया था। देररात अचानक आवासीय छप्पर में आग लग गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे छप्पर को अपने आगोश में ले लिया। पल भर में आवासीय छप्पर धू-धू कर जल गया। रात में हल्ला गुहार मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने सबमर्सिबल मोटर चलाकर घंटो प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आवासीय छप्पर में रखा अनाज, बर्तन, तखत चारपाई, गृहस्थी का सामान सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई...