देहरादून, जून 12 -- नालापानी क्षेत्र के लोगों ने आवासीय क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया है। उन्होंने चौकी प्रभरी को पत्र लिखकर मोबाइल टावर को हटवाने की मांग की है। पत्र में लोगों ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में अवैध तरीके से मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। टावर लगाने से यहां रेडिएशन की खतरा बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र वाहनों में दहशत है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आवासीय क्षेत्र में टावर नहीं लगाया जा सकता है, फिर से यह टावर लगाया जा रहा है। लोगों ने जल्द ही टावर को हटाने का की मांग की है। पत्र में ओमप्रकाश, श्यामा देवी, चमनो देवी, नीतू देवी, शालू, राख, सुमन, अभिषेक सिंह, सुधीर कुमार, नेहा आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...