बेगुसराय, जनवरी 27 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। सोनमा गांव के ग्रामीण इन दिनों आवारा सांड के आतंक से दहशत में हैं। अब लोगों को घर से बाहर निकलने में भी खतरा महसूस होने लगा है। रविवार रात सांड ने वार्ड नौ निवासी रेखा देवी की गाय को पटक-पटक कर मारा डाला। गाय की कीमत करीब 40 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है। विदित हो कि करीब 20 दिन पहले सांड ने वार्ड सात में आतंक मचाते हुए कई मवेशी को घायल कर दिया था। जबकि, वार्ड 15 में अक्टूबर माह में पागल भैंसा ने कई लोगों को घायल कर दिया था। लोगों का कहना है कि गांव में आवारा सांड का आतंक दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों को आशंका है कि यह सांड पागल हो चुका है। इसके हमले के भय से महिलाओं व बच्चों ने घर से बाहर ही निकलना बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग से इस आवारा सांड को गांव ...