पीलीभीत, अगस्त 29 -- गजरौला। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव उदरहा निवासी रामदयाल (55)पुत्र दुर्गा प्रसाद अपने दामाद शिवकुमार पुत्र रामेश्वर दयाल के साथ मोटरसाइकिल से पीलीभीत की तरफ जा रहे थे। गजरौला थाना क्षेत्र में साहू फॉर्म के निकट अचानक बाइक के आगे एक आवारा पशु आ गया। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गए उनके दामाद शिवकुमार को भी चोट आई। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान रामदयाल की मौत हो गई। मृतक को परिजन शव अपने घर ले गए। इसके बाद गजरौला पुलिस को उनके भाई सालिकराम ने सूचना दी। गजरौला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...