मेरठ, सितम्बर 2 -- सड़कों पर घूमने वाले गोवंश की खरीद फरोख्त करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरधना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुर्वेशपुर से बहादरपुर मार्ग पर दबिश देकर गिरोह के दो गुर्गों को दबोचा है। इनके पास से एक पिकअप, चार गोवंश बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुर्वेशपुर से बहादुरपुर मार्ग पर दबिश दी। एक एप के माध्यम से गाड़ी बुक कर अवैध रूप से आवारा गोवशों की खरीद-फरोख्त कर हरियाणा ले जाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रेमनाथ निवासी कलंदर कालोनी दिलशाद गार्डन, शिवकुमार निवासी न्यू संजय नगर, शाहदरा बताया। पुलिस ने आरोपियों से चार गोवंश, एक पिकअप गाड़ी बराम...