उरई, दिसम्बर 28 -- जालौन। नगर में आवारा कुत्तों के चलते लोग परेशान हैं। झुंडों के रूप में घूम रहे कुत्तों ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। नगर के व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर आवारा कुत्तों को पकडकर शेल्टर होम में भिजवाने की मांग की है। नगर के मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी अशफाक राईन ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि नगर में आवारा कुत्ते झुंड बनाकर घूम रहे हैं। लगभग दो माह पूर्व मोहल्ला बालमभट्ट व रापटगंज में बकरियों पर हमला कर इन कुत्तों ने उन्हें मार दिया था। आवारा कुत्तों के चलते मोहल्ले के निवासी और छोटे बच्चे दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि नगर में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अब यह झुंड के रूप में घूम रहे हैं। यदि शीघ्र ही इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया, तो गंभीर घटनाएं घट हो सकती हैं। ...