मुजफ्फर नगर, जून 12 -- गली मोहल्लों में लोगों को अपना शिकार बना रहे खुंखार व आवारा कुत्तों से शहर को नगर पालिका शीघ्र मुक्ति दिलाने जा रही है। नगर पालिका आवारा कुत्तों को पकडने और उनकी नशबत्ती आदि करने के लिए एक संस्था के साथ अनुबंध करने जा रही है। जिसकी नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी है। नगर पालिका इस संस्था को सभी संसाधन उपलब्ध कराने के साथ अभियान में भी सहयोग करेंगी। आवारा कुत्तों को फिलहाल काजी हाउस में रखने की व्यवस्था जाएगी। इसके बाद अन्य विकल्प तलाशा जाएगा। शहर में आवारा और खुंखार कुत्तों में आतंक बढता जा रहा है। सुनसान गली मोहल्लों से निकलने में अब लोगों को डर लगने लगा है। शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में आवारा कुत्ते कई लोगों को काट चुके है। इस संबंध में स्थानीय लोग बार-बार नगर पालिका में शिकायत कर रहे है। ईओ डा. प्रज्ञा ...