समस्तीपुर, दिसम्बर 23 -- एक अनुमान के मुताबिक, शहर में दस हजार से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं, हालांकि नगर निगम की ओर से इनकी कोई आधिकारिक गिनती अबतक नहीं की गई है। अगर इसमें अनुमंडल का आंकड़ा जोड़ दें तो इसकी संख्या 50 हजार के करीब पहुंच सकती है। पूरे जिले की सड़कों, मोहल्लों और बाजारों में इनका जमावड़ा रहता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इन स्ट्रीट डॉग के लिए कहीं भी शेल्टर होम या देखरेख की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में ये कुत्ते भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं और कई बार लोगों पर हमला तक कर देते हैं। खासकर शहर के ताजपुर रोड, कचहरी रोड, सोनवर्षा चौक, मगरदही घाट, मोहनपुर रोड जैसे इलाकों में इनकी संख्या बेतहाशा बढ़ गई है। ताजपुर रोड के पंकज कुमार का कहना है कि ये कुत्ते इतने आक्रामक हो चुके हैं कि महिलाओं और बच्चों को रास्ता बदलना पड़ता है। ...