बेगुसराय, जनवरी 16 -- खोदावंदपुर ,निज संवाददाता। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आवारा कुत्तों का आतंक है। इनके काटने से अबतक करीब दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवारा कुत्ता के काटने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदर बाजार बरियारपुर पश्चिमी के शिक्षक मो सयूम, बरियारपुर पश्चिमी गांव के पप्पू साह, बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी नीतीश कुमार समेत दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया है। कुत्ता के आतंक को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस संदर्भ में खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को कुत्ता काटने से जख्मी हुए करीब 30 मरीज...