नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने निगम फंड की कमी का हवाला देकर आवारा कुत्तों के लिए भोजन स्थल तय नहीं कर रही, जबकि प्रचार-प्रसार पर बेहिसाब खर्च किया जा रहा है। यादव ने कहा कि एमसीडी ने चालू वित्त वर्ष में कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए बजट स्वीकृत नहीं किया है। 2025-26 के लिए 15 करोड़ रुपये निर्धारित किए जाने के बावजूद छह महीने बाद भी राशि जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि राजधानी में करीब 10 लाख आवारा कुत्ते हैं और उनके भोजन व देखभाल के लिए निगम ने कोई ठोस योजना नहीं बनाई। यादव ने केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी से मिलकर इस मुद्दे पर तुरंत कदम उठाने की मांग की। देवेन्द्र यादव ने कहा कि यह आश्चर्यजनक कि...