नोएडा, दिसम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। आवारा कुत्तों के लिए नसबंदी व टीकाकरण केंद्र खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए एनजीओ/ एडब्ल्यूएओ का चयन करने के लिए निविदा जारी करने से पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 30 दिसंबर को इच्छुक फर्मों के साथ बैठक करेगा। परियोजना के बारे में जानकारी देने के साथ उनके सुझाव भी लिए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा में अभी एक नसबंदी व टीकाकरण केंद्र सेक्टर स्वर्णनगरी में संचालित किया जा रहा है। सुप्रीमकोर्ट द्वारा पूर्व में आवारा कुत्तों को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश पर प्राधिकरण नसबंदी व टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाने जा रहा है। उम्मीद है कि निविदा की प्रक्रिया कर नए साल में इस पर काम शुरू करा दिया जाएगा। वहीं खतरनाक और बीमार कुत्तों को रखने के लिए तीन शेल्टर होम बनाने की तैयारी भी चल रही है। इसक...