समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- शहर के विभिन्न मोहल्लों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन हो या रात, सड़क पर निकलना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं रह गया है। कई बार बच्चों और बुजुर्गों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया है। शहर में अनुमानित 4 से 6 हजार आवारा कुत्ते होंगे, जिनके खौफ से बच्चे-बूढ़े व महिलाएं सभी परेशान हैं। बोले समस्तीपुर कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों ने आवारा कुत्तों के आतंक पर चर्चा की। मनीष कुमार का कहना है कि आए दिन आवारा कुत्ते गलियों और मुख्य सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। हाल ही में कई लोगों को इनके काटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इससे आमजन में दहशत का माहौल है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि कुत्तों के आतंक से उन्ह...