नई दिल्ली, जनवरी 6 -- दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आवारा कुत्तों की गणना के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखा गया। इससे सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनकी पार्टी झूठ फैलाकर सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ऐसा आदेश जारी नहीं हुआ है। मामले पर विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने भी संज्ञान लिया। उन्होंने मामले की जांच शिक्षा संबंधी स्थायी समिति से कराने की बात कही है।अजय महावर ने की स्पीकर से शिकायत विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुझे माननीय सदस्य अजय महावर से शिकायत मिली है। उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल, AAP विधायक संजीव झा और आप अन्य नेता अखबारों के जरिए दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली में सरकारी स्कूल के शिक्षकों को आ...