नई दिल्ली, अगस्त 13 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से संबंधित मामले को तीन जजों की पीठ के हवाले कर दिया। अब सर्वोच्च अदालत कल इस मामले की सुनवाई करेगी। बता दें कि प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने बुधवार को आवारा कुत्तों से संबंधित एक याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख किए जाने पर कहा कि वह इस पर गौर करेंगे। अब पूरे मामले को न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की विशेष पीठ देखेगी।नई बेंच का गठन, कल ही सुनवाई दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को हटाने के मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ही नई बेंच का गठन किया। लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले में सुनवाई गुरुवार 14 अगस्त को होगी। गौरतलब है कि जिन न्यायाधीशों ने दिल्ली एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों...