कन्नौज, नवम्बर 7 -- कन्नौज। शहर समेत पूरे जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस अड्डा, पार्क या गलियां, हर जगह इन कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते नजर आते हैं। कभी राह चलते लोगों पर भौंकना और हमला कर देना, तो कभी बाइकों के पीछे दौड़ लगाना आम बात हो गई है। कई बार ये झुंड इतने आक्रामक हो जाते हैं कि लोग घर से निकलने में भी डर महसूस करते हैं। शहरवासियों के अनुसार, हाल ही में जिले में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें आवारा कुत्तों के हमले से बच्चे और बुजुर्ग घायल हुए हैं। कुछ घटनाएं तो इतनी गंभीर रहीं कि मासूमों की जान तक चली गई। इसके बावजूद जिला प्रशासन और नगर निकाय की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक, जिले में न तो कुत्तों की नसबंदी की क...