नई दिल्ली, अगस्त 19 -- राष्ट्रीय राजधानी में आवारा कुत्तों को पकड़ने का मसला हिंसक होता नजर आ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के एक इलाके में आवारा कुत्तों को पकड़ने गई एमसीडी की एक टीम के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त की दोपहर को लगभग 2:42 बजे थाना केएनके मार्ग को एफ ब्लॉक सेक्टर-16 रोहिणी में अज्ञात लोगों द्वारा एमसीडी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के संबंध में एक पीसीआर मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि पशु चिकित्सा विभाग, एमसीडी के अधिकारी सेक्टर 16 रोहिणी में सरकारी सर्वोदय स्कूल के पास आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंचे थे। इसी जगह पर उनका सामने कुछ डॉग लवर्स से हो गया। डॉग लवर...