दरभंगा, अगस्त 27 -- दरभंगा। दो दिनों से एडमिट होने के इंतजार में डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के वेटिंग एरिया में पड़े जमालपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के देव नारायण यादव के सात वर्षीय पुत्र आशीष कुमार यादव को मंगलवार को राहत मिली। आवारा कुत्ते के हमले में बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर बालक का दाखिला सर्जरी विभागों के लिया गया। उसके जख्म की ड्रेसिंग भी कराई गई। बता दें कि परिजन बालक को इलाज के लिए रविवार की शाम डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग आए थे। दवा और मरहम-पट्टी कर बालक को वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया था। बच्चे की स्थिति को देख परिजन दाखिला की उम्मीद लगाए दो दिनों से वहां के वेटिंग एरिया में जमे थे। बच्चे के मुंह पर ऐसा जख्म है जिस वजह से वह बमुश्किल खा-पी सकता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस...