देहरादून, जनवरी 20 -- देहरादून। राजधानी में 22 से 28 जनवरी 2026 तक आवाज सुनो पहाड़ों की फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। अजबपुर स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में होने वाले इस सात दिवसीय फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। आयोजक निर्माता निर्देशक नरेंद्र रौथाण ने मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी। 100 से अधिक देशों से प्राप्त 1238 फिल्मों में से 98 फिल्मों का चयन किया गया है, जिनका प्रदर्शन विभिन्न श्रेणियों में किया जाएगा। यह आयोजन पहाड़ों की संस्कृति और जनजीवन को सिनेमा के माध्यम से प्रस्तुत करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...