सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- परिहार। डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को प्रखंड के भिसवा में अलग-अलग क्लीनिक की जांच की गई। इस दौरान आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर भिसवा हॉस्पिटल नामक एक निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया। इससे पहले बुधवार को परिहार में एक निजी क्लीनिक को सील किया गया था। स्वास्थ्य विभाग कि कार्रवाई से अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करने वालों में हड़कंप की स्थिति है। स्थानीय लोगों की मानें तो जांच टीम के पहुंचने से पहले ही कुछ क्लिनिक संचालकों को इसकी भनक लग गई थी। ऐसे क्लिनिक संचालक जांच टीम के पहुंचने से पहले ही क्लिनिक को बंद कर फरार हो गए थे। जिसके चलते उन क्लिनिकों की जांच संभव नहीं हो पाई। स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम में सीएचसी प्रभारी मनोज कुमार के अलावा बीएचएम अरुण कुमार, अकाउंटेंट राजेश कुमार तथा हेड क्ल...