गया, जनवरी 15 -- आवदेन में अपना नंबर डालने वाले कैंप संचालकों पर होगी कार्रवाई बिना किसी कारण के म्यूटेशन के मामलों को लंबित रखना गंभीर बात कैफे संचालकों का नंबर रहने पर आवेदकों को जानकारी नहीं मिलती - समीक्षा गया जी, प्रधान संवाददाता वैसे कैफे संचालक जो किसी प्रकार के आवेदन में अपना मोबाइल नंबर डाल देते हैं उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को डीएम ने गया कलेक्ट्रेट में राजस्व विभाग की समीक्षा में अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कैफे संचालकों पर नजर रखने को कहा। बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि अंचल या उसके आसपास के कैफे संचालक भ्यूटेशन, परिमार्जन आदि के लिए किए जाने वाले ऑनलाइन आवेदनों में अपना नंबर डाल देते हैं। बाद में जब आवेदनकर्ता को इस संबंध में कोई जानकारी भेजी जाती है तो उन्हें मैसेज प्राप्त ही नहीं होता। आ...