मथुरा, जनवरी 21 -- मांट। गांव छांहरी में ग्राम सभा से मिली आवंटन की जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। माफिया उसका सौदा करने की तैयारी में हैं। मांट मूला के खंड छाँहरी निवासी लालाराम का कहना है कि काफी समय पूर्व गांव छाँहरी में बंसीवट के समीप उसके नाम मांट मूला ग्राम सभा ने खसरा संख्या 9 में पात्रता के आधार पर आवंटन हुआ था,जो कि आज भी राजस्व खतौनी में असंक्रमणीय के रूप में दर्ज है। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग उसकी आवंटन की जमीन का सौदा करने की फिराक में हैं। उसने ऐसी गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...