चंदौली, दिसम्बर 30 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आवंटित मुख्यमंत्री आवास का निर्माण अवैध रूप से वनभूमि में कराए जाने की सूचना पर सोमवार को वन विभाग सख्त हो गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खड़े होकर नींव को पटवा दिया है। जिससे लाभार्थियों में हड़कंप मच गया। काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर (वाराणसी) के जयमोहनी व मझगाई रेंज में अवैध रूप से वनविभाग की भूमि में करीब दो दर्जन आवास का निर्माण कराने के लिए नींव खोदी गई थी। जिसकी जानकारी पाकर वन विभाग ने सख्ती दिखलाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच कर नींव का गड्ढा पटवा दिया है। वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मझगाई रेंज के दानोगढ़ा, बसौली, पड़हवा, गंगापुर, तेंदुआ व जयमोहनी रेंज के अतरवा एवं नरकटी ईत्यादि गांवों में सुनियोजित साजिश कर के मुख्यमंत्री आवास योजना के करी...