लोहरदगा, सितम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर सेन्हा ठाकुरबाड़ी के समीप बुधवार देर शाम मोटरसाइकिल और आल्टो की सीधी टक्कर में आराहांसा गांव निवासी देवस मुंडा के युवा पुत्र विकास मुंडा की की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें रिम्स रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक संख्या जेएच 08 जे 2776 में दो युवक और एक युवती सवार थे, जो गुमला के अमलिया जामुनटोली की ओर से आ रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे आल्टो संख्या जेएच 1टी 1551 से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। आल्टो कार में आधा दर्जन लोग सवार थे। स्थानीय निवासियों द्वारा घायलों को 108 एंबुलेंस के सहायता से सदर अस्पताल भेजा गया। जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने सेन्हा थाना क्षेत्र के आराहंसा निवासी विकास मुंडा की मौत की पुष्टि कर दी। दुर्घटना में आराहां...