रुडकी, जनवरी 24 -- सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को आलोक पतंग वाले के यहां छापेमारी कर 12 चरखिंया चाइनीज मांझे की बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्स में कार्रवाई की गई। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि सती मोहल्ला मेन बाजार क्षेत्र आलोक पतंग वाले के यहां चोरी-छिपे चाइनीज मांझा बेच रहा था। इसके बाद आरोपी आयुष कुमार के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि यह जानलेवा मांझा न केवल पक्षियों के लिए काल साबित होता है, बल्कि राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा खतरा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...