धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। योजना में इस बार सरसों, गेहूं और मौसम आधारित कई फसलों में आलू, बैंगन, नींबू और आम को शामिल भी किया गया है। रबी फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। किसानों को केवल 1.5% प्रीमियम ही जमा करना होगा। कटाई के बाद 14 दिनों तक खेत में सुखाने के लिए पड़ी अधिसूचित फसल यदि चक्रवात, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली या बेमौसमी बारिश से क्षतिग्रस्त होती है तो किसान व्यक्तिगत स्तर पर दावा कर सकते हैं। प्रभावित किसान को आपदा के 72 घंटों के भीतर कृषि रक्षक पोर्टल, हेल्पलाइन 14447, क्रॉप इंश्योरेंस एप या लिखित रूप से बैंक/कृषि अधिकारी को सूचना देना अनिवार्य है। साथ ही बुआई बाधित होने की स्थिति में बीमित राशि का 25% मुआ...