इटावा औरैया, जनवरी 13 -- महेवा,संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र महेवा के विभिन्न ग्रामों में पाले से आलू की फसल बचाव को लेकर कृषि विभाग सतर्क हो गया। मौसम में आए अचानक बदलाव और पाले की आशंका को देखते हुए कृषि रक्षा इकाई महेवा के प्रभारी अक्षय कुमार ने ग्राम राहतपुर पहुंचकर आलू की फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों के खेतों में जाकर फसलों की वर्तमान स्थिति देखी और पाले से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में जानकारी दी। अक्षय कुमार ने किसानों को सलाह दी कि पाले से बचाव के लिए खेतों में हल्की सिंचाई करें, ताकि तापमान का असर कम हो सके। इसके साथ ही उन्होंने फसल सुरक्षा हेतु आवश्यक दवाओं के छिड़काव की भी जानकारी दी। और बताया कि समय पर उपचार करने से आलू की फसल को काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है। कृषि रक्षा इकाई द्वारा किसानों से अपील की गई...