इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- इटावा, संवाददाता। सर्दी बढ़ने से आलू की फसल पर रोगों का खतरा है। इससे बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव तेज कर दिया गया है। ताखा तहसील क्षेत्र में मौसम में लगातार नमी बने रहने से आलू की फसल पर रोगों का खतरा बढ़ गया है। ठंड के साथ कोहरा और अधिक नमी होने के कारण झुलसा रोग व पाला पड़ने की आशंका बनी हुई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। फसल को सुरक्षित रखने के लिए किसान इन दिनों खेतों में दवाओं का छिड़काव करने में जुटे हुए हैं। अधिक नमी और कम धूप के कारण आलू की पत्तियों पर झुलसा रोग तेजी से फैलता है। इस रोग के कारण पत्तियां काली पड़ने लगती हैं और धीरे-धीरे सूख जाती हैं जिससे कंदों का विकास प्रभावित होता है। अचानक पाला पड़ने से आलू की फसल झुलस जाती है और उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस ...