बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। लगातार हो रही तापमान में गिरावट के चलते आलू की फसल में पछेती झुलसा रोग का खतरा बढ़ गया है। जिले में कहीं-कहीं आलू की फसल पछेती झुलसा के चपेट में आ गयी है। इसकी वजह से किसान परेशान हैं। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को आलू की फसल पछेती झुलसा से बचाने के उपाय बताये हैं, किसान जिन्हें अपनाकर अपनी फसल खराब होने से बचा सकते हैं। जिले में किसानों ने इस बार 25 हजार हेक्टेयर पर आलू की खेती की है। सबसे ज्यादा आलू बिसौली एवं बिल्सी के अलावा उझानी क्षेत्र के किसानों ने लगाया है। अब तक आलू की फसल बढ़िया थी, जिसे देख किसान खुश थे और बढ़िया उत्पादन मिलने की उम्मीद लगाये थे, लेकिन तीन, चार दिन से मौसम में जो बदलाव हुआ और उसके साथ रात्रि में पड़ना शुरू हुआ पाला के चलते आलू की फसल को पछेती झुलसा ने चपेट में ले लिया है। इसके चलते...