अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इस बार सब्जियों के राजा आलू के भाव जमीन पर है। मौसम की अनुकूलता और बाहर की आवक से आलू से भाव गिरे हुए हैं। हालांकि कोल्ड स्टोर से आलू निकल चुका है। आलू की खुदाई फरवरी तक पूरी हो जाएगी। बाजार में इस समय पुराना और नया दोनों तरह का आलू भरा हुआ है। आलू की बहुतायत से किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। वहीं कोल्ड स्टोर भी करोड़ों के नुकसान में हैं। अलीगढ़ में आलू का क्षेत्रफल 31500 हेक्टेयर में हैं। करीब 18 हजार आलू किसान हैं। इनमें से लगभग 4 हजार बड़े, 6 हजार मध्यम व 8 हजार लघु किसान हैं। इगलास, गोंडा, खैर, अतरौली में आलू की फसल होती है। सबसे ज्यादा आलू इगलास में किया जाता है। इस बार किसानों ने बाहर से माल न आने के अंदेशे पर आलू डंप कर लिया। मगर, आलू तय समय पर आ गया। अब किसानों के पास रखा आल...